कोरोना वायरस के चलते ऐतिहासिक गणेश मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद कर दिया गया है। दोनों समय होने वाली महाआरती में भी श्रद्धालु शामिल नहीं होंगे। वहीं दूसरी तरफ सलकनपुर स्थित विजयासन देवी धाम अभी भी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुला है। इधर सभी स्कूलों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा छात्रावास से बच्चों को घर भेज दिया गया है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
1. गणेश मंदिर दर्शनों के लिए बंद
सीहोर का ऐतिहासिक स्वयंभू श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर की प्रबंधक डॉ. चारू चंद्रा व्यास ने बताया कि महामारी को ध्यान में रखते हुए भक्तों की सेहत के हित में मानवता के हित में आगामी सूचना तक दर्शन बंद रहेंगे। पूजा पुजारी कराएंगे।
2. सभी परीक्षाएं स्थगित, मूल्यांकन रोका
माध्यमिक शिक्षा मंडल की सभी परीक्षाएं आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। डीईओ एसपीएस बिसेन ने बताया कि कक्षा 10वीं का एक पेपर बचा था जबकि कक्षा 12वीं के अभी कई पेपर होना थे। इन सभी को कोरोना वायरस को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। मूल्यांकन कार्य बाद में कराया जाए।
3. छात्रावासों के बच्चों को घर भेजेंंगे
सभी तरह के आवासीय छात्रावासों में रह रहे छात्र-छात्राओं के पालकों से कहा गया है कि वे अपने बच्चों को घर ले जा सकते हैं। कक्षा पांचवीं और आठवीं में के बच्चों छात्रावासों में रखने को कहा है।
1. पालकों को अलग अलग समय पर बुलाया
शहर के सेंट एनीस स्कूल में गुरुवार को रिजल्ट देना था। इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने पालकों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजकर सूचना दी। इसमें कहा गया था कि 19 मार्च को रिजल्ट घोषित किया जा रहा है लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए पालक अपने बच्चों को साथ ना लाएं। पालकों को एक साथ ना बुलाते हुए अलग-अलग समय पर बुलाया गया।
2. सेनेटाइजर से कराए जा रहे हाथ साफ
जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के हाथों को सेनेटाइजर से साफ कराया जा रहा है। इसी अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसमें 6 मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था है।
3. सरकारी बैठकों में मास्क की व्यवस्था
कलेक्टोरेट में भी कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट है। यहां पर जो भी मीटिंग ऐसी हैं जहां 20 से अधिक संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं तो उस मीटिंग में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों समेत मीटिंग में शामिल होने वालों को मास्क दिए जा रहे हैं।